Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2020

शराबियो की है बल्ले बल्ले, आबकारी विभाग के सरंक्षण में गली गली बिक रही अवैध शराब।

शहडोल।  जिले के गांवों में गली गली बिक रही देशी (महुआ) शराब जिले कि आबकारी विभाग कुम्हकर्णी नींद में जो मात्र टारगेट, खाना पूर्ति तक सीमित है एक ओर पूरा देश घर  में कैद है परेशान , चिंतित हैं वहीं कुछ समाज के दुश्मन शराबियो की तो मानो बल्ले बल्ले हो गई है जो इन दिनों  का भरपूर आनंद ले रहे हैं सुबह से देर रात तक महफिलें गुलजार हो रही हैं जिसे ना तो कोई रोकने वाला है नहीं न ही शराब माफियाओं को किसी का भय उन्हें पता है कि पुलिस तो कोरोना के कारण सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्त है और रही आबकारी की बात तो वो महज खाना पूर्ति तक ही सीमित रहती है और कुम्हकरण की भांति साल छह महीने में जागती है वो भी जहां पहले कार्यवाही हो चुकी होगी उसकी लिस्ट लेकर निकलती हैं कि ज्यादा महनत नहीं करना पड़े और खानापूर्ति भी हो जाये इनका अमला भी अजब है टीम किस ओर जा रही हैं उससे पहले ही चहेते माफियाओं को पता चल जाता हैं जिसमें शहडोल जिले के शुक्ला जी को महारत हासिल है । जिले का शायद ही ऐसा कोई गांव होगा जहां कच्ची शराब न मिलता हो मगर आबकारी विभाग इतना बेगैरत,  और असहाय नजर ...

शर्तों के साथ लॉक डॉउन -2 ?

          13 अप्रैल सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को संबोधित करके लॉकडाउन-2 की घोषणा कर सकते हैं। लॉकडाउन-2 में कृषि, चिकित्सा, शिक्षा, मत्स्य पालन, कपड़ा समेत कुछ क्षेत्रों में छूट दिए जाने के आसार हैं, लेकिन इसकी पहली शर्त सोशल डिस्टेसिंग और साफ सफाई का कड़ाई से पालन करना होगा। प्रधानमंत्री इस क्षेत्र में काम पर बाहर निकलने वाले लोगों को मुंह पर साफ तौलिया, रूमाल बांधने या मास्क लगाने की सलाह दे सकते हैं।मंगलवार 14 अप्रैल को लॉकडाउन फेस-1 खत्म हो रहा है। केंद्रीय सचिवालय सूत्रों का कहना है कि इसके ठीक पहले 13 अप्रैल को प्रधानमंत्री लॉकडाउन-2 की घोषणा करते हुए जनता को फिर से आत्मअनुशासन का पाठ पढ़ाएंगे। सूत्र बताते हैं कि कपड़ा निर्माता कंपनी रेमंड भी कोविड-19 से जंग लड़ने के लिए कुछ संसाधन बना रही है। इसी तरह से टेक्सटाइल क्षेत्र से जुड़ी कुछ कंपनियां मास्क, बेडशीट समेत अन्य जरूरी सामान की आपूर्ति में आगे आई हैं। वेंटिलेटर बनाने के लिए आगे आई कुछ कंपनियों को कच्चे माल के क्षेत्र में दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है। बीडीएल, बीईएल जैस...

इंदौर से विंध्य में पहुंचा कोरोना, 2 पॉजिटिव।

सतना। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके अवधिया ने पुष्टि करते हुए बताया कि सतना सेंट्रल जेल में इंदौर से भेजे गए रासुका के दोनो आरोपित कोरोना पॉजिटिव हैं। आईसीएमआर जबलपुर में दोबारा हुई जांच में भी ये दोनों आरोपित कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, इन्हें आइसोलेट किया जा रहा है। गौरतलब है कि शनिवार को आईसीएमआर ने पहली जांच में आरोपितों में कोरोना के लक्षण होने की प्रारंभिक स्थिति से जिला प्रशासन को अवगत कराया था और दोनो को क्वारंटाइन रखने को कहा था। इनके पॉजिटिव अथवा निगेटिव होने की आधिकारिक जानकारी दूसरी जांच पूरी न होने के कारण सार्वजनिक नहीं की गई थी। बाहरी लोगों से था खतरा वहीं जेल अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों मरीजों को इलाज के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। वहीं शहरवासियों का कहना है कि हजारों की तादाद में बाहर से लोगों के आने के बावजूद सुरक्षित रहे सतना की खुशियों को आखिर नजर लग ही गई। इंदौर से इंपोर्ट होकर कोरोना वायरस का संक्रमण सतना पहुंच ही गया। अपने लोगों से ज्यादा खतरा सतना में पहले से ही बाहरी लोगों से महसूस किया जा रहा था और अंतत: हुआ भी वही जिसका डर था। सतना पर ...

जिला शिक्षा केन्द्र के स्टाफ ने दिया 1 दिन का वेतन, रेडक्रॉस में खाद्यान्न भी कराया जमा।

          शहडोल । कलेक्टर एवं जिला दण्ड़ाधिकारी डाॅ. सतेन्द्र सिंह को आज कोरोना वायरस की रोकथाम एवं अन्य कार्यो हेतु मदद के रूप में रेड़क्रास सोसायटी में जमा कराने हेतु जिला शिक्षा केन्द्र शहडोल के स्टाफ ने 1 दिन का वेतन का एकत्रित कर चेक उपलब्ध कराया। जिसमें जिला शिक्षा केन्द्र शहडोल 21000 रूपये, बीआरसीसी बुढ़ार 25000 रूपये, बीआरसीसी सोहागपुर 20000 रूपये, बीआरसीसी गोहपारू 25000 रूपये, बीआरसीसी जयसिंहनगर 25000 रूपये तथा बीआरसीसी ब्यौहारी ने 25000 रूपये कुल 1 लाख 41 हजार रूपये जमा कराया तथा 30 क्विंटल चावल, 3 क्विंटल दाल, 600 पैकेट नमक भी जमा कराया। डीपीसी डॉ. मदन त्रिपाठी के नेतृत्व में इस संबंध में एक पत्र भी कलेक्टर डॉ. सत्येंद्र सिंह को सौंपा गया है।

कोरोना के कर्मवीर: नवजात बेटे की मौत पर पत्नी को गले तक नहीं लगा पाया, लौटा ड्यूटी पर

          कोरोना वायरस के खिलाफ छिड़ी जंग में हर शख्स अपनी भूमिका निभा रहा है, लेकिन पुलिस विभाग में तैनात कांस्टेबल अर्जुन ने ड्यूटी के लिए त्याग की मिसाल पेश की है। पिछले कई दिनों से वह घर नहीं गए। यहां तक कि बेटे की मृत्यु होने पर भी कुछ देर के लिए मिट्टी डालने की रस्म निभाने घर पहुंचे और फिर नाहन (सिरमौर, हिमाचल प्रदेश) लौट आए। इस दौरान परिजनों से भी अर्जुन ने दूर से ही बात की। दरअसल, सिरमौर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए एक जमाती को बद्दी तक छोड़ने के लिए अर्जुन भी पुलिस टीम के साथ गए थे। लिहाजा, एहतियात के तौर पर वह घर नहीं जा रहे। अर्जुन को अक्सर नाहन के मुख्य चौराहों पर यातायात ड्यूटी में देखा जाता है। मृदुभाषी अर्जुन की पत्नी सुमन भी पुलिस विभाग में ही कार्यरत है। गुरुवार को उनकी पत्नी का प्रसव हुआ, लेकिन धड़कन कम होने की वजह से बच्चे को नहीं बचाया जा सका। कोरोना पॉजिटिव मरीज को बद्दी छोड़ने गए अर्जुन दुख की इस घड़ी में अपनी धर्मपत्नी से मिल भी नहीं पाए। अस्पताल में उपचाराधीन पत्नी से भी उन्होंने दूर से बात की और ढांढस बधाया। शुक्रवार को वह कोलर स्थित अपने घ...

कोरोना: 11में से10 मुख्यमंत्री लॉक डॉउन बढ़ाने के पक्ष में सहमत।

देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में हर रोज इजाफा देखने को मिल रहा है. अब तक देश में 7000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर रहे हैं. बैठक में ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की सहमती दी है. पीएम मोदी के साथ बाचतीच में शुरुआती 11 मुख्यमंत्रियों में से 10 ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग रखी है. इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लॉकडाउन बढ़ाने के लिए सुझाव दिए हैं. केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन आगे जारी रखने की मांग की है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से आर्थिक मदद मांगी है. कोरोना संकट को देखते हुए 24 मार्च को देश में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया गया था. 25 मार्च से शुरू हुए देशव्यापी लॉकडाउन का आखिरी दिन 14 अप्रैल है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ...

जल्द ही और बड़े आर्थिक पैकेज का एलान करेगी सरकार, अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए होगी घोषणा।

          लॉकडाउन से प्रभावित अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए जल्द ही केंद्र सरकार एक और बड़ा राहत पैकेज घोषित कर सकती है। सूत्रों के अनुसार घोषणा लॉकडाउन खत्म होने से पहले ही हो जाएगी। इसमें उद्योगों को विशेष राहत दी जा सकती है। सरकार का ध्यान सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों विमानन, खुदरा व्यापार, पर्यटन, टूर एवं ट्रैवल, होटल उद्योग के अलावा छोटे और मझोले उद्योगों पर है।उद्योग संगठन सीआईआई और एसोचैम ने उद्योगों को पुनर्जीवित करने के लिए सरकार से बड़े पैकेज की मांग की है। सीआईआई की मुख्य अर्थशास्त्री विदिशा गांगुली ने बताया, 'अर्थव्यवस्था को फिर पटरी पर लाने के लिए कम से कम 8 लाख करोड़ रुपये की जरूरत होगी। वहीं, एसोचैम ने 15 से 20 लाख करोड़ के पैकेज की मांग की है। पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने भी संकेत दिए थे कि सरकार को आरबीआई से करीब 5 लाख करोड़ रुपये तक का कर्ज लेना पड़ सकता है। पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री कार्यालय ने आर्थिक मामलों के सचिव अतानु चक्रवर्ती की अध्यक्षता में उद्योगों को नुकसान के अलावा बेरोजगार हुए लोगों की स्थिति का अध्ययन करने के लिए नौकरशाहो...

जिले में नहीं है अभी करोना के मरीज , व्यवस्था दुरुस्त।

शहडोल। प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना वॉयरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लागू किये गये 21 दिनों के लॉक डाऊन के दौरान रविवार को 12 वांं दिन भी जिले व संभाग के लिए राहत भरा रहा है, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रविवार की शाम तक जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य ही रही। वहीं बीते दिनों की तुलना में अब होम आइसोलेट और स्क्रीनिंग की संख्या में तेजी आई है। अब तक कोरोना वॉयरस की जांच के लिए कुल 5 नमूने भेजे गये थे, जिनमें से 4 जांच निगेटिव रही है, जबकि एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट अभी तक अप्राप्त है। 3994 को किया अब तक होम आइसोलेट स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वॉयरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला नोडल अधिकारी के साथ ही जिला चिकित्सालय में भी नोडल अधिकारी की अलग से नियुक्ति की गई है, इसके अलावा जिला सर्विलेंस अधिकारी, दो रैपिट रिस्पॉस टीमों का गठन किया गया है, इसके साथ ही 14 मोबाइल मेडिकल यूनिट भी बनाई गई है, अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 6768 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है, वहीं 3994 लोगों को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेट किया गया ह...