शहडोल ।
कलेक्टर एवं जिला दण्ड़ाधिकारी डाॅ. सतेन्द्र सिंह को आज कोरोना वायरस की रोकथाम एवं अन्य कार्यो हेतु मदद के रूप में रेड़क्रास सोसायटी में जमा कराने हेतु जिला शिक्षा केन्द्र शहडोल के स्टाफ ने 1 दिन का वेतन का एकत्रित कर चेक उपलब्ध कराया। जिसमें जिला शिक्षा केन्द्र शहडोल 21000 रूपये, बीआरसीसी बुढ़ार 25000 रूपये, बीआरसीसी सोहागपुर 20000 रूपये, बीआरसीसी गोहपारू 25000 रूपये, बीआरसीसी जयसिंहनगर 25000 रूपये तथा बीआरसीसी ब्यौहारी ने 25000 रूपये कुल 1 लाख 41 हजार रूपये जमा कराया तथा 30 क्विंटल चावल, 3 क्विंटल दाल, 600 पैकेट नमक भी जमा कराया। डीपीसी डॉ. मदन त्रिपाठी के नेतृत्व में इस संबंध में एक पत्र भी कलेक्टर डॉ. सत्येंद्र सिंह को सौंपा गया है।
सुभाष गौतम के कलम से ✍️
Comments
Post a Comment