Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2020

श्रमिकों को 88 करोड़ 50 लाख 89 हजार की राशि ट्रांसफर।

 सरकार ने बढ़ाया हाथ।  इस संकट की घड़ी में निर्माण श्रमिकों को मदद देने के लिए शिवराज सरकार ने हाथ बढ़ाया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को मंत्रालय में एक क्लिक के जरिए ऐसे सभी रजिस्टर्ड श्रमिकों के खाते में एक साथ प्रति श्रमिक के हिसाब से एक हजार रुपए ट्रांसफर किए. ये राशि सभी श्रमिकों के खाते में 31 मार्च तक जमा हो जाएगी. 88 करोड़ 50 लाख 89 हज़ार रुपए ट्रांसफर दरअसल शिवराज सरकार ने श्रमिकों के खाते में एक हजार रुपए ट्रांसफर करने का ऐलान किया था. इसी के तहत सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रजिस्टर्ड भवन संनिर्माण श्रमिकों के खाते में राशि ट्रांसफर की. सीएम शिवराज ने सिंगल क्लिक के जरिए 8 लाख 85 हजार 89 मजदूरों के खातों में प्रति श्रमिक के खाते में रुपए जमा किए. इस हिसाब से सभी श्रमिकों के खातों में कुल 88 करोड़ 50 लाख 89 हज़ार रुपए ट्रांसफर किए गए. ये राशि सभी श्रमिकों के खातों में एक दिन बाद ही जमा हो जाएगी. इस मौके पर श्रमिकों के नाम अपने संदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि श्रमिक भाई बहन किसी तरह की चिंता न करें. सभी लॉकडाउन का पालन करें और घर में र...

सब्जी तो बहाना है, प्रशासन को धता बताना है।

जहा एक ओर प्रशासन द्वारा जरूरी सामानों की खरीदी के लिए एक निश्चत समय तय किया गया है वहीं दूसरी ओर समाज के जागरूक (ज्यादा होशियार) लोगो द्वारा इसका फायदा कम मजाक ज्यादा उड़ाया जा रहा है। पीएम से लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार अपील करने के बाद भी इन समाज के दुश्मनों को कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है।ऐसे में प्रशासन से यही उम्मीद की जा रही है की थोड़ा सख्ती बरते और कोविड19 को 3rd स्टेज में जाने से पहले रोके नहीं तो स्थिति भयावह होने में जरा सी देर नहीं लगेगी फिर प्रशासन कर्फ़्यू लगाए या कुछ भी करेगा उसका परिणाम हताश और स्तब्ध करने वाला ही होगा। प्रशासन के साथ समाज को भी समझाना चाहिए कि आज सब्जी इतनी जरूरी नहीं है की उसके बिना खाया नहीं जा सकता लोगो को बहाना बंद कर घरो में रहना होगा , जिससे इसे फैलने से रोका जा सके वहीं दूसरी ओर पुलिस की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण हैं जिसे पूरी ईमानदारी और समाजसेवा के रूप में करनी पड़ेगी थोड़ी आलोचना हो सकती जिसे नजरअंदाज करते हुऐ अपनी ड्यूटी निभाई जा सकती है।   सेक्टर टीम करे सख्त कार्रवाई- कलेक्टर द्वारा जिस सेक्टर टीम का गठन किया गया है अगर प्रशासन...

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा......

समय है अपने ,परिवार,समाज,और देश को सुरक्षित करने का आपका संयम ही बचा सकता है अपनों को ।कोई भी चीज अपनों के जान से प्यारा नहीं होगा शायद इस वक़्त थोड़ी सी सावधानी और जागरूकता की जरूरत है वरना समय और स्थिति  बदलने में जरा सा भी देर नहीं लगेगी अगर परिस्थिति गंभीर नहीं होती तो ट्रेनें, मॉल, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, स्कूल, कॉलेज , बाजार बंद क्यों होता क्यों पीएम को अपील करना पड़ता विदेशो में लॉक डॉउन है आप चाहते हैं यहां पर भी सख्त कदम उठाने पड़े सरकार को लोगों में भय का वातावरण बने ? आज देश के लिए कुछ करने का प्रयत्न करें सिर्फ आपके और अपनों के सुरक्षा के लिए घर से बाहर मत निकलें। काम, जरूरत के लिए पूरी जिंदगी पड़ी है अगर जान रहेगी तभी तो कुछ कर पाएंगे ला इलाज बीमारी है दुनिया परेशान है संपर्क में आने से फैल रहा है आपको भी नहीं पता कौन पॉजिटिव है किससे आप बीमारी घर ले आए और अपने परिवार की जान जोखिम में डाल दिए तो मौके कि नजाकत को समझे और अपने साथ अपने चाहने वालों को भी सजग करे सावधान रहे स्वच्छ रहे डरे नहीं अफवाह न फैलाए और अफवाह पर ध्यान न दें परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिला है इसका ...

डरना नहीं , लड़ना है कोरोना से।

                        ***  जनता कर्फ्यू ****                         ******************** देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  रविवार 22 मार्च को प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। यह जनता का .....जनता द्वारा....जनता के लिये कर्फ्यू है।    🙏 🙏 रविवार को प्रात: 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक कोई भी अपने घर से ना निकलें। 🙏 🙏 शाम 5 बजे ताली,थाली,घंटी बजा कर जो भी अधिकारी, डाक्टर, कर्मचारी, पत्रकार,पुलिस, इस में हमारी मदद कर रहे है, उनका आभार व्यक्त करें    🙏🙏मै प्रधानमंत्री जी के आव्हान का समर्थन करता हूं।  🙏 🙏 मैं इसके समर्थन हेतु सबसे सहयोग का आग्रह करता हूँ।     निवेदक    ******** सुभाष गौतम ( कृपया 10 लोगों को अवश्य शेयर करें )

मध्यप्रदेश में सियासत का नूराकुश्ती जारी!

शहडोल। शहडोल संभाग से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक बिसाहू लाल का गायब होना रहस्य बना हुआ है। जहा एक ओर प्रदेश सरकार में खलबली मची हुई है वहीं दूसरी ओर बीजेपी में सत्ता वापसी का सपना देखा जा रहा है कहा जाए तो सत्ता का नूराकुश्ती जारी है दोनों ही दल कुर्सी के लिए जी तोड़ मेहनत में जुटे है। कहा  तो यह भी जाता है कि अब प्रदेश में मंत्री मंडल का विस्तार कर रूठो को मनाया जायेगा या ये कहे कि मंत्री पद का लालीपाप दिया जा रहा है देखना दिलचस्प होगा कि नेता जी मानते है की अभी वनवास जारी रहेगा।