Skip to main content

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा......

समय है अपने ,परिवार,समाज,और देश को सुरक्षित करने का आपका संयम ही बचा सकता है अपनों को ।कोई भी चीज अपनों के जान से प्यारा नहीं होगा शायद इस वक़्त थोड़ी सी सावधानी और जागरूकता की जरूरत है वरना समय और स्थिति  बदलने में जरा सा भी देर नहीं लगेगी अगर परिस्थिति गंभीर नहीं होती तो ट्रेनें, मॉल, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, स्कूल, कॉलेज , बाजार बंद क्यों होता क्यों पीएम को अपील करना पड़ता विदेशो में लॉक डॉउन है आप चाहते हैं यहां पर भी सख्त कदम उठाने पड़े सरकार को लोगों में भय का वातावरण बने ?
आज देश के लिए कुछ करने का प्रयत्न करें सिर्फ आपके और अपनों के सुरक्षा के लिए घर से बाहर मत निकलें। काम, जरूरत के लिए पूरी जिंदगी पड़ी है अगर जान रहेगी तभी तो कुछ कर पाएंगे ला इलाज बीमारी है दुनिया परेशान है संपर्क में आने से फैल रहा है आपको भी नहीं पता कौन पॉजिटिव है किससे आप बीमारी घर ले आए और अपने परिवार की जान जोखिम में डाल दिए तो मौके कि नजाकत को समझे और अपने साथ अपने चाहने वालों को भी सजग करे सावधान रहे स्वच्छ रहे डरे नहीं अफवाह न फैलाए और अफवाह पर ध्यान न दें परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिला है इसका पूरा फायदा उठाएं अपनों को समय दे ये हसीन मौके है जनाब इन्हे मत गवांए कहते हैं न जिंदगी ना मिलेगी दोबारा ।

Comments