Skip to main content

मध्यप्रदेश में सियासत का नूराकुश्ती जारी!

शहडोल। शहडोल संभाग से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक बिसाहू लाल का गायब होना रहस्य बना हुआ है। जहा एक ओर प्रदेश सरकार में खलबली मची हुई है वहीं दूसरी ओर बीजेपी में सत्ता वापसी का सपना देखा जा रहा है कहा जाए तो सत्ता का नूराकुश्ती जारी है दोनों ही दल कुर्सी के लिए जी तोड़ मेहनत में जुटे है। कहा  तो यह भी जाता है कि अब प्रदेश में मंत्री मंडल का विस्तार कर रूठो को मनाया जायेगा या ये कहे कि मंत्री पद का लालीपाप दिया जा रहा है देखना दिलचस्प होगा कि नेता जी मानते है की अभी वनवास जारी रहेगा।

Comments